रायपुर

उर्दू- अरबी पढऩे वाले बच्चों को दी जाएंगी मुफ्त में किताबें, अकादमी की पहली बैठक में फैसला
02-Jan-2023 5:58 PM
उर्दू- अरबी पढऩे वाले बच्चों को दी जाएंगी मुफ्त में किताबें, अकादमी की पहली बैठक में फैसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 जनवरी। छत्तीसगढ उर्दू अकादमी कार्यकारिणी की पहली बैठक रविवार को  अध्यक्ष इदरीस गांधी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में उर्दू भाषा व तालीम के प्रोत्साहन, संरक्षण के लिए आवश्यक प्रयत्न करने के लिए  स्मार्ट क्लास प्रोजेक्टर के माध्यम से उर्दू सिखाया जाएगा। शासकीय अशासकीय उर्दू शिक्षकों एवं शिक्षाकर्मियों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। रिक्त उर्दू शिक्षा कर्मियों की पद पूर्ति के लिए प्रयास किया जाएगा। प्राथमिक/पूर्वमाध्यमिक/हाई स्कूल में उर्दू माध्यम के छात्र/छात्राओं को शासन द्वारा नि:शुल्क पुस्तक उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।  जिस स्थान पर उर्दू के छात्र उर्दू विषय लेकर अध्यापन कार्य करना चाहते हैं उन्हें वहां पर उर्दू शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी। उर्दू एवं अरबी डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन पत्र 10 फरवरी - 23 तक आमंत्रित किए जाएंगे। परिक्षा शुल्क अकादमी वहन करेगा।। उर्दू पढऩे की मस्की किताबे, उर्दू अदब मुतअल्लिक किताबें  अकादमी उर्दू फरोग के लिए नि:शुल्क वितरण किया जायेगा।

उर्दू ई.ए.एस. स्टेटी सेन्टर कोचिंग नियमावली 2022 का अनुमोदन किया गया है। इसे शासन से स्वीकृति प्रस्ताव भेजा जायेगा। तारीखें इतिहास छत्तीसगढ़ 5 भागों में उर्दू-हिन्दी द्विभाषी में प्रकाशित किया जायेगा। नये रचनात्मक और आलोचनात्मक उर्दू साहित्य को प्रोत्साहन के लिए छत्तीसगढ़ के स्थानीय शायरों स्वरचित रचनाओं को आमंत्रित कर कहकशां हिस्सा के रूप में प्रकाशित किया जाएगा। चश्म-ए-उर्दू पत्रिका में मज़ामीन, अफसाने, गज़ले, नज़में, तबसीरा को सम्मीलीत कर त्रैमासिक पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है और शायरों को नजऱाने की राशि भुगतान की जाती है। राज्य में स्थापित दरगाह, यतीमखाना आदि की ऐतिहासिक जानकारी का संकलन कर द्विभासी पुस्तक का प्रकाशन। साहित्यिक सम्मेलन परिचर्चा गोष्ठियों का आयोजन अकादमी के द्वारा शहर-शहर उर्दू, सफर-ए-उर्दू , उर्दू नामा, तलाशे नौबहार, जिला, संभाग, राज्य स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएगा।

आमसभा कार्यकारिणी की बैठक में उपाध्यक्ष डॉ. नजीर अहमद कुरैशी, सदस्य- सगीर कुरैशी,  रिज़वान खान,  इस्माईल खान,  गुलाबुद्दीन, एजाज खोखर,  मुनव्वर अली,  शब्बीर खान,  अब्दुल शाहिद कुरैशी,  बदरूद्दीन इराकी, सादिक बैलिम, श्रीमती हाजरून खान (बानो) सचिव एम.आर.खान उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट