रायपुर
दीपेश मेढ़े, पवन और राजेंद्र फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जनवरी। गुढिय़ारी इलाके में जमीन कब्जे की बात को लेकर बाईक सवार बदमाशों ने गाली गलौज की फिर चाकू से हमला कर वहां से भाग लिकने। पुलिस ने पतासाजी कर एक को पकड़ा, तीन आरोपी फरार हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विकास नगर गौरी-गौरा चौक गुढिय़ारी निवासी लीला राम साहू ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 दिसंबर की रात में वह घर पर सोया था। जहां करीब 11.45 बजे अजय पांडी और उसके साथी बाईक से घर के पास आकर जमीन कब्जे के विवाद को लेकर लीला और उसके पड़ोस में रहने वाले सुरेश देवांगन के साथ गाली गलौच करने लगे। जिसे मना करने पर सुरेश देवांगन के साथ मारपीट करने लगे। इसी बीचअपने पास रखे चाकू से लीला राम साहु और सुरेश दंवागन पर हमला कर घायल कर वहां से फरार हो गए। जिसके बाद लीला राम साहु ने थाना में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी अजय पाण्डी, दीपेश मेढ़े, पवन और राजेंद्र के खिलाफ धारा 294, 427, 452, 147, 506, 34 भादवि. धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने शिकायत पर सुरेश देवांगन और आस-पास के लागों से पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी की गई। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर अजय पाण्डी उर्फ अज्जू निवासी गुढिय़ारी को पकड़ा।
आरोपी के कब्जे से 1 बाइक एवं चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी दीपेश मेढ़े उर्फ इकड़े, पवन तथा राजेन्द्र पटेल के साथ मिलकर घटना को कारित स्वीकार किया। वरदात के बाद से उसके तीन साथी फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


