रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जनवरी। राजधानी के एक व्यापारी पर लाखों की ठगी का मामला दर्ज किया गया। आरोपी ब्लैक राईस ब्रांड कम्पनी का संचालक है। जिसने भिलाई के व्यपारी से माल सप्लाई के नाम पर 27 लाख की ठगी की। मामला आजाद चौक थाना का है।
जानकारी के मुताबिक भिलाई चरोदा निवासी राहुल बोरकर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह चरोदा में थोक में चावल और दुसरे सामानों का व्यवसाय करता है। जिसने 30 सितंबर को रायपुर में श्याम खाटू मंदिर के पास ब्लैक राईस ब्रांड के कार्यालय में जाकर वहा के मैनेजर से ब्लैक राईस ब्रांड का माल सप्लाई की मांग कि जिसपर मैनेजर ने बड़ी पार्टी होने के कारण वहां के संचालक कुलदीप जोशी से मिलने गया। जहां उन दोनों के बीच डील भी हुई और माल सप्लाई का आर्डर भी दे दिया। कुछ दिनों बाद जब सामान नहीं पहुचा तो राहुल ने फोन पर पूछताछ की मैनेजर ने बताया की ब्लैक राईस की डिमांड जादा है जिसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों को जमा करना होगा। इस पर राहुल और उसके भाई 5 दिसंबर को संचालक के आफिस में गए जहां पर फार्मिलिटी पूरा करने के बाद आर्डर के पूरे रकम की मांग पर 27लाख 48559 रूपए को उसके खाते में डाला गया। जिसके बाद से अब तक किसी भी सामान की डिल्वरी नहीं की गई। जिस पर राहुल ने ठगी होने के शक में थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।
आखिर क्यों नहीं बताना चाह रहे पुलिसकर्मी
इस पूरे मामले की जानकारी जानकारी लेने ‘छत्तीसगढ़’ के संवाददाता ने थाने में फोन लगाया, तो पुलिस कर्मियों ने जानकारी एक-दूसरे पर टाला। एस आई से फोन पर पूछताछ करने पर भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई।


