रायपुर
जिगालो बनने चला था, गया जेल, पुलिस कर्मियों ने ही फोन कर बुलाया था
31-Dec-2022 4:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 दिसंबर। जिगालो बनने की चाहत ने एक युवक को जेल पहुंचाया। राजनांदगांव निवासी इस युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है। यह नवा रायपुर इलाके के एक निजी विश्वविद्यालय में बीबीए अध्ययनरत भी है। इस परनया रायपुर स्थित कई अधिकारियों के मकानों में मोबाइल नंबर समेत प्ले बॉय रॉकी लिखकर पर्ची फेंकने का आरोप है।महिला पुलिसकर्मियों ने कॉल कर आधी रात को बुलवाकर गिरफ्तार किया।राखी थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। राजधानी में पुरुष सेक्स वर्कर पकडऩे का यह पहला मामला है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


