रायपुर

इंस्टाग्राम में आन लाइन जुआ अपलोड किया, गिरफ्तार
31-Dec-2022 4:25 PM
इंस्टाग्राम में आन लाइन जुआ अपलोड किया, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 दिसंबर।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में तेज वाहन चलाने का वीडियो अपलोड करने तथा ऑन लाईन जुआ खेलने संबंधी प्रचार-प्रसार करने वाला बाबू खेमानी उर्फ गुलशन को गिरफ्तार किया है। खेमानी ने अपनी ही चारपहिया वाहन को अत्यधिक तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अश्लील गाली गलौच करने का वीडियो प्रसारित किया था। बाबू खेमानी ने अत्यधिक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर स्वयं तथा दूसरे के जीवन के साथ खिलवा? किया गया था। इसके अलावा बाबू खेमानी उर्फ गुलशन द  सोशल मीडिया  में ऑन लाईन बैटिंग एप ‘‘गजानंद बुक‘‘ में ऑन लाइन जुआ खेल प्रचार- प्रसार किया जा रहा था।  एंटी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम ने पतासाजी कर बाबू खेमानी उर्फ गुलशन को पकड़ा ।
पुलिस ने गुलशन  अत्यधिक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 3,000/- रूपए चालान और ऑन लाईन जुआ का प्रचार- प्रसार करने  सिविल लाईन में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की।  बाबू खेमानी उर्फ गुलशन पिता ब्रम्हानंद खेमानी उम्र 28 साल  मारूति इन्क्लेव कालोनी टाटीबंध निवासी है।।


अन्य पोस्ट