रायपुर

डिजिटल हस्ताक्षर के नाम पर हो रही वसूली, हंगामा होते देख उल्टे पांव लौटे अज्ञातकर्मी
29-Dec-2022 6:42 PM
 डिजिटल हस्ताक्षर के नाम पर  हो रही वसूली, हंगामा होते देख उल्टे पांव लौटे अज्ञातकर्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 दिसंबर। राजधानी से लगे आरंग ब्लॉक के बीईओ आफिस में जमकर हंगामा हुआ। शिक्षाकर्मियों द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर के लिए बुलाकर इनसे अवैध  नगद 3 हजार रुपए।व्हाट्सऐप मैसेज के आधार पर बिना किसी आधिकारिक आदेश के लिए जा रहे हैं 3-3 हजार रुपए।शिक्षकों ने डिजिटल हस्ताक्षर करने से किया इंकार। सूत्रों ने बताया कि ब्लाक के प्रत्येक प्रायमरी, मिडिल,हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों के हेड मास्टर, प्राचार्य को यह सूचना भेजकर अपने, हर स्कूल से तीन हजार रुपए जमा करने कहा गया। ऐसा न तो विभागीय आदेश है न इस डिजिटल हस्ताक्षर की निगरानी के लिए कोई सीईओ, बीआरसीसी और डीईओ भी मौजूद नहीं है। केवल कथित रूप से डिजिटल हस्ताक्षर लेने वाले आठ लोग अपने साथ लैपटॉप और अन्य डिवाइस लेकर आए थे। इस वसूली के एवज में न तो कोई बिल, न रसीद दे रहे और न ही कोई विभागीय आदेश ही दिखा रहे। मौजूद हेडमास्टरों, और अन्य शिक्षकों ने विरोध किया तो ये आठों लोग वहां से रवाना हो गए। बीईओ आफिस में मौजूद दर्जनों लोगों ने अवैध वसूली की शंका जताई है। ऐसा ही एक पत्र 27 दिसम्बर को धरसींवा विकासखण्ड से भी जारी किया गया था।

सर्व प्राचार्य,

हाई/ हायर सेकंडरी

सर्व प्रधानपाठक

प्रायमरी/ मिडिल स्कूल

विकासखंड आरंग

को सूचित किया जाता है कि प्रत्येक स्कूल के सचिव,कोषाध्यक्ष  का डिजिटल सिग्नेचर  ष्ठह्यष् बनाने वाली टीम दिनांक 29/12/2022 को समय  10.00 बजे बीआरसीसी  भवन आरंग में प्रारंभ होगी  ।

अत: समस्त हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल के  प्राचार्य/सचिव, कोषाध्यक्ष

समस्त मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक/सचिव, कोषाध्यक्ष  दिनांक 29/12/2022 को 10 बजे  बीआरसीसी आरंग में अनिवार्य रूप से उपस्थित होवे।

3000 रूपये के साथ

आदेश जारी

जारी करने वाले के नाम हस्ताक्षर नहीं


अन्य पोस्ट