रायपुर

बाइक में घूमकर मोबाइल लूटने वाले 4 गिरफ्तार
29-Dec-2022 6:40 PM
बाइक में घूमकर मोबाइल लूटने वाले 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 दिसंबर। राजधानी के अलग-अलग इलाकों से बाईक में घूम-घूम कर मोबाईल लूट करने वाले बाईक सवार चार लूटेरों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 9 मोबाईल को जब्त किया गया।

पुलिस को सूचना मिली की सरस्वती नगर इलाके में जगन्नाथ चौक पास दोपहिया वाहन सवार 2 लडक़े अपने पास मोबाईल रखे है जिसे बेचने की फिराक मेंं ग्राहक की तलाश कर रहें है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबीर के बताए गए हुलिए और स्थान पर जाकर आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में लडक़ों ने अपना नाम रोहित साहू एवं श्रवण कुमार निवासी गुडिय़ारी का होना बताया।  तलाशी लेने पर वाहन की डिक्की में 3 मोबाईल  रखा होना पाया गया। पूछताछ करने व वैध दस्तावेज नहीं किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य 4 साथियों द्वारामोबाईल लूट करना स्वीकार किया। पुलिस ने  उनके कब्जे से लूट की 9 मोबाईल और दोपहिया को जब्त कर धारा 41(1+4)जा.फौ./392  का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।


अन्य पोस्ट