रायपुर
न्यू ईयर के लिए स्टाक हो रही 270 लीटर शराब के साथ कार-बाइक जब्त
29-Dec-2022 2:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 दिसंबर। नववर्ष 2023 के आगमन को दृष्टि रखते हुए अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए लगातार राज्य भर में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने रायपुर जिले में 36 बोतल लगभग 27 लीटर अंग्रेजी शराब और एक वाहन,3 अन्य प्रकरण में 81.75 लीटर अंग्रेजी शराब, एक कार और 2 मोटर सायकल जप्त किया गया। बलौदाबाजार-भाटापारा में 140 नग अंग्रेजी शराब जप्त किया गया। बिलासपुर में 11 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें 127 लीटर महुआ शराब जप्त किया । इसी प्रकार रायगढ़ में 41 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। इन सभी प्रकरण में संबंधित आरोपियों एवं जप्त वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


