रायपुर

घासीदास संग्रहालय मुक्ताकाशी मंच पर दो दिवसीय नृत्यांजलि आज शाम से
28-Dec-2022 6:23 PM
घासीदास संग्रहालय मुक्ताकाशी मंच पर दो दिवसीय नृत्यांजलि आज शाम से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 दिसंबर। छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद संस्कृति विभाग कला अकादमी की ओर से भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों पर आधारित  नृत्यांजलि महोत्सव 28 व 29 दिसंबर को राजधानी  में आयोजित है। मुक्ताकाशी मंच पर शाम 6: 30 से  दर्शक भारतीय शास्त्रीय नृत्यों की विविध शैलियों से परिचित होंगे।

कला अकादमी के अध्यक्ष योगेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि  आज बुधवार शाम को बिलासपुर की ज्योति वैष्णव का कत्थक, भोपाल की आरोही मुंशी का भरतनाट्यम और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की सामूहिक प्रस्तुति ओडिसी नृत्य की होगी जिसका निर्देशन सुशांत कुमार दास ने किया है।

कल गुरुवार को कमला देवी संगीत महाविद्यालय रायपुर की सामूहिक कथक की प्रस्तुति होगी जिसका निर्देशन डॉक्टर आरती सिंह ने किया है। वहीं नई दिल्ली की आयना मुखर्जी कुचिपुड़ी नृत्य प्रस्तुत करेंगी और नृत्यति कला क्षेत्रम की भरतनाट्यम रतीश बाबू एवं साथी प्रस्तुत करेंगे।


अन्य पोस्ट