रायपुर
युवक पर जानलेवा हमला, हत्या के प्रयास तथा बलवा का अपराध दर्ज
28-Dec-2022 5:02 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 दिसंबर। राजधानी के आजाद चौक में वैभव शुक्ला के ऊपर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया । रॉड के हमले से घायल पीडि़त को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
हमलावरों में भावेश शुक्ला, शान्तनु झा, सुमित शुक्ला, प्रभाकर झा, विनीत पवार एवं अन्य शामिल थे। घटना पर पीडि़त के आवेदन पर आज़ाद चौक थाना में एफआईआर धारा 307,323,294.506,147,148 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया हैं तथा आरोपियों की तलाश जारी हैं । एफआईआर के अनुसार भावेश शुक्ला एवं उसके साथियों ने वैभव शुक्ला पर लोहे की रॉड से सर पर लगातार प्राणघातक प्रहार किए जिससे उन्हें सर पर गहरी चोट आयी और अत्यधिक रक्त स्राव हुआ हैं । घटना की वीडियो फ़ुटेज से पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान कर रही हैं ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


