रायपुर

टाइप 2 डायबिटीज और हाई इंसुलिन रेजिस्टेंस के लिए ट्रिपल एफडीसी लाने वाली भारत में पहली ग्लेनमार्क
27-Dec-2022 2:53 PM
टाइप 2 डायबिटीज और हाई इंसुलिन रेजिस्टेंस के लिए  ट्रिपल एफडीसी लाने वाली भारत में पहली ग्लेनमार्क

रायपुर, 27 दिसंबर। ग्लेनमार्क, भारत में टाइप 2 डायबिटीज़ और हाई इंसुलिन रेजि़स्टेंस वाले वयस्कों के लिए टेनेलिग्लिप्टिन + पियोग्लिटाज़ोन + मेटफॉर्मिन का ट्रिपल एफडीसी लॉन्च करने वाली पहली कंपनी है।

ग्लेनमार्क ने बताया कि टेनेलिग्लिप्टिन (20 एमजी) + पियोग्लिटाज़ोन (15 एमजी) + मेटफॉर्मिन (500 एमजी/1000 एमजी) एसआर का यह फिक्स्ड-डोज़ कॉम्बिनेशन (एफडीसी) ब्रांड नाम ज़ीटा0-पियोमेट के तहत लॉन्च किया गया है।

ग्लेनमार्क ने बताया कि नॉवेल ट्रिपल एफडीसी, हाई एचबीए1सीद्ब और हाई इंसुलिन रेजि़स्टेंस वाले वयस्कों में ग्लाइसेमिक कंट्रोल में सुधार करने में मदद करेगा, जिनकी डायबिटीज़ सिर्फ मेटफॉर्मिन द्वारा नियंत्रित नहीं है; और जिन्हें टेनेलिग्लिप्टिन और पियोग्लिटाज़ोन का अलग-अलग दवाओं के रूप में सेवन करने की जरुरत होती है; ऐसे में एक ही गोली डायबिटीज़ में सुधार का काम करेगी। 14.90 रूपए प्रतिदिन की कीमत पर, यह थेरेपी की दैनिक लागत को 40 प्रतिशत तक कम कर देगा, जिससे यह जनता के लिए अधिक किफायती हो जाएगा।


अन्य पोस्ट