रायपुर

नेशनल वेटलिफ्टिंग के सीजी की टीम में रायपुर से 15 खिलाड़ी
27-Dec-2022 2:43 PM
नेशनल वेटलिफ्टिंग के सीजी की  टीम में रायपुर से 15 खिलाड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ वेटलिफ्टिंग टीम में रायपुर से 15 खिलाड़ी व 2 प्रशिक्षकों का चयन किया गया है। यह टीम 29 दिसंबर से 7 जनवरी तक नागरकोईल,तमिलनाडु में आयोजित होने वाली नैशनल यूथ,जूनियर व सीनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियन्शिप-22 में भाग लेगी। इसमें रायपु व जय सतनाम व्यायाम शाला से 1 महिला, 14 पुरुष खिलाड़ी तथा 2 प्रशिक्षकों का चयन हुआ है। 

इनमें कु.विधि साहू,हंसराज मार्कण्डेय,विकास लहरें ,राजा भारती,कोमल महेश्वरी, विजय महेश्वरी,करन लहरें, राहुल जांगड़े, सुभाष लहरे, देवव्रत शर्मा, समीर निराला, टोमन भारती,भावेश सारंग, अतिश पाटिल ,वीर सिंग और अजयदीप सारंग,  रुस्तम सारंग ( दोनों प्रशिक्षक)सभी चयनित खिलाडिय़ों को जिला संघ के पदाधिकारियों ने बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। यह जानकारी जिला संघ के प्रचार सचिव ओम चौहान ने दी है।


अन्य पोस्ट