रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 दिसंबर। आज राजधानी में एकता मंच के सैकड़ों निजी वाहन चालकों ने प्रदेश अध्यक्ष कोमल हूं पिंडी व विजय कुमार झा की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी में प्रवेश किया।
आज राजधानी स्थित मुख्यालय में एकता मंच के सैकड़ों वाहन चालकों ने सूर्या साहू, आर्य वर्मा, कपिल परते, सीताराम साहू के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में प्रवेश किया। जिनका प्रदेश अध्यक्ष कोमल हूंपेंडी एवं आप पार्टी नेता विजय कुमार झा ने टोपी पहनाकर हार्दिक स्वागत किया। आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गा झा, मुन्ना बिसेन, पवन सक्सेना, एमएम हैदरी, केएस नायडू, सूरज उपाध्याय, उत्तम जयसवाल, महेन्द्र बिसेन, मीडिया प्रभारी संजय गायधने, वीरेंद्र पवार, अली हफीज, सागर क्षीरसागर, मो काशिफ, कलावती मार्को, शंकर सिंह, अनुषा जोसेफ, प्रसन्न पंड्या, प्रद्युमन, हरविंदर, नीरज चंद्राकर, पलविंदर सिंह, नरेंद्र ठाकुर, आर एस ठाकुर अधिवक्ता, राज नारायण द्विवेदी, पुष्पेंद्र परिहार, सीएल दुबे, आदि ने पार्टी में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों का हार्दिक अभिनंदन किया।


