रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 दिसंबर। सीएम भूपेश बघेल ने 30 दिसंबर को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। यह इस वर्ष की आखिरी बैठक होगी। इस वर्ष कुल 8 बैठकें हुई है। बैठक सीएम हाउस में होगी। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभी विभागीय सचिवों को पत्र भेजकर प्रस्ताव 29 तारीख तक भेजने कहा है। इस बैठक में अन्य प्रस्तावों के अलावा 2 जनवरी से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र की तैयारियों पर भी चर्चा होगी। वैसे इस सत्र में कोई शासकीय कार्य की सूचना नहीं है। नहीं कोई विधेयक की सूचना। सत्र के लिए अब तक 550 से अधिक प्रश्न जमा हो चुके हैं। अब ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और स्थगन लिए जा रहे हैं।इस बैठक में विधान सभा उपाध्यक्ष चयन पर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही धान खरीदी और मिलिंग के लिए उठाव की भी समीक्षात्मक चर्चा होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का प्रस्ताव भी आएगा। साथ ही आदिवासी आरक्षण विधेयक को लेकर राजभवन के रूख पर भी चर्चा होगी। सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में सरकार कुछ नया फैसला कर सकती है। राजभवन से छिड़ी राजनीति के बीच दिग्गज मंत्री कवासी लखमा राज्यपाल से विधेयक वापस करने की मांग कर चुके हैं। इस बीच सरकार ने राज्यपाल द्वारा पूछे गए 10 प्रश्नों के जवाब भेज दिया है, और उम्मीद जताई है कि जल्द से जल्द वह विधेयक पर हस्ताक्षर कर देंगी।


