रायपुर

धूम स्टाइल के तीन लूटरे गिरफ्तार
25-Dec-2022 4:18 PM
धूम स्टाइल के तीन लूटरे गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 दिसंबर। स्पोर्टस बाइक में घूम-घूम कर लूटने वाले तीन आदतन अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। इनका तरीका हिन्दी फिल्म धूम में दिखाए गए सीन के जैसा ही था। इन्होने शुक्रवार को  उरला क्षेत्र में विष्णु निषाद से मारपीट कर  नगदी लूटा था। विष्णु की रिपोर्ट पर ही पुलिस पतासाजी कर रही थी।इन लोगों ने 9  मोबाइल फोन लूट की घटनाओं को भी अंजाम दिया था।तीनों आदतन व शातिर अपराधी है।

और इनके के विरूद्ध थाना उरला में पूर्व में भी लूट, आगजनी, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य कई मामलों में जेल जा चुके हैं। इनके कब्जे से लूट की 9 मोबाइल फोन, नगदी रकम 2080  रूपये, 1  आधार कार्ड और  यामाहा मोटर साईकिल क्रमांक सी जी 04 एम जेड 4523 सभी की कुल कीमत 2,50,000/- रूपए किया गया है।

पुलिस ने बताया कि विष्णु राम निषाद ने शुक्रवार को अपने साथी मोती वर्मा के साथ प्रात: 11:30 बजे मेटल पार्क रोड से अपने घर जा रहा था कि त्रिवेणी धर्मकांटा के पास तीन लडक़े काले कलर के यमाहा मोटर सायकल में पीछे से आकर  मोती को पकड़ा एवं उसके साथ मारपीट करते हुए जेब की तलाशी लिये मोती के पास कुछ नहीं मिलने पर प्रार्थी के पास आकर उसे भी एक दो झापड मारे एवं धमकाते हुये उसकेे जेब में रखें पर्स को जबरदस्ती लूट कर निकाल लिये पर्स में आधार कार्ड एवं नगदी 2080 रूपए लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने पतासाजी कर चेतन वर्मा उम्र 22 साल और सनत सेन  उम्र 22 साल निवासी संतोषी नगर के साथ मोनू यादव उम्र 22 साल निवासी राजपूत होटल  बीरगांव को पकड़ा।

 


अन्य पोस्ट