रायपुर

शहर में बन रहे आटो स्टापेज, यहीं सवारी बिठा, उतार सकेंगे
24-Dec-2022 4:13 PM
शहर में बन रहे आटो स्टापेज, यहीं सवारी बिठा, उतार सकेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 दिसंबर।
राजधानी में सवारी ऑटो के सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रमुख चौक चौराहों पर  ऑटो स्टॉपेज बनाए जाएंगे। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस के अफसरों ने ड्राइवरों की बैठक लेकर इन स्टापेज में ही आटो रोकने और सवारी बिठाने, उतारने की व्यवस्था का पालन करने कहा।

यातायात पुलिस  एवं नगर निगम ने शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौक चौराहों में  स्थान चिन्हित कर ऑटो स्टॉपेज का निर्माण करना प्रारंभ कर दिया है। इसमें ऑटो की संख्या निर्धारित करते हुए सवारी ऑटो एवं ई रिक्शा यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने नियमों का पालन  के संबंध में निर्देशित किया गया।

बता दे किस शहर की यातायात व्यवस्था को सबसे अधिक सवारी ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों द्वारा प्रभावित किया जाता है। अधिकांश ऑटो चालकों द्वारा बीच रोड में सवारी उतारना और बैठाने का काम किया जा रहा था जिन पर यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही थी। इस दौरान ऑटो चालकों ने ऑटो स्टॉपेज की मांग की थी। बैठक में एएसपी  यातायात  जयप्रकाश बढ़ई डीएसपी यातायात  गुरजीत सिंह,  सुशांतो बनर्जी सवारी ऑटो यूनियन अध्यक्ष  कमल पांडे, उपाध्यक्ष सुरेश तिवारी, नारायण सोनी* एवं लगभग 100 से अधिक ऑटो चालक उपस्थित रहे।
 

ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों को इनका पालन करना होगा
ऑटो वाहन स्टॉपेज बनने के बाद स्टॉपेज में ही खड़ा करेंगे। ऑटो वाहन मैं यात्री का सामान छूटने पर तत्काल निकटतम थाने में जमा करेंगे। नो पार्किंग पर वाहन खड़ी कर यातायात बाधित नहीं करेंगे ना ही सवारी उतारने- चढ़ाएंगे। यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन कर वाहन चलाएंगे।  क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठेंगे सामने की सीट में भी सवारी नहीं बैठेंगे। ऑटो चालक निर्धारित वर्दी धारण करेंगे किसी भी यात्री से दुर्व्यवहार या अधिक किराया वसूली नहीं करेंगे। वाहन का कागजात दुरुस्त रखेंगे अधूरे कागजात पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट