रायपुर

आ रहा यीशु...
24-Dec-2022 4:10 PM
आ रहा यीशु...

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


मसीही समाज का सबसे बड़ा पर्व क्रिसमस कल आधी रात प्रभु यीशु के जन्म के साथ मनाया जाएगा। राजधानी के सभी गिरिजाघरों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सेंटपॉल्स कैथेड्रल में प्रभु के जन्म की झांकी प्रदर्शित की गई है। यह चर्च 140 वर्ष से अधिक पुराना है।


अन्य पोस्ट