रायपुर

कृषि विभाग के अधिकारी कल धरना देंगे
22-Dec-2022 6:45 PM
कृषि विभाग के अधिकारी कल धरना देंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 दिसंबर। छत्तीसगढ़ कृषि विकास अधिकारी संघ एवं छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ ने कृषि उत्पादन आयुक्त एवं प्रमुख सचिव कृषि  कमलप्रीत सिंह से मुलाकात की।संघ ने बताया कि विगत 2 माह से  उच्च न्यायालय से पारित आदेश के अनुसार  नियम विपरीत पदोन्नति को निरस्त कर तथा वरिष्ठता उपयुक्तता के आधार पर कृषि विकास अधिकारी से वरिष्ठ कृषि अधिकारी तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से कृषि विकास अधिकारी के पद पर पदोन्नति की मांग की गई।

संगठनों का कहना है कि  पूर्व में भी निरंतर चर्चा व आंदोलन की सूचना देने के बाद इन  मांगों को पूरा नहीं किया गया।  इससे नाराज कृषि अधिकारी 23 दिसंबर को राजधानी  में धरना प्रदर्शन करेंगे।

छत्तीसगढ़ विकास अधिकारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शेख कलीम उल्लाह खान तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विजय लहरे ने  बताया है कि

 इस संबंध में गत वर्ष दिसंबर जनवरी में 18 दिवस का आंदोलन भी किया गया था तत्कालीन अधिकारियों द्वारा आश्वासन के बाद भी आज तक नियम विपरीत पदोन्नति निरस्त नहीं किया गया और न ही वास्तविक पदोन्नति के हकदार लोगों को पदोन्नति प्रदान की गई है। ऐसी स्थिति में शासन का ध्यान आकृष्ट करने हेतु 23 दिसंबर को बूढ़ातालाब में कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।


अन्य पोस्ट