रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 दिसंबर। आंध्रा एसोसिएशन,रायपुर द्वारा श्री बालाजी कल्याण मंदिर, तिलक नगर, गुढियारी के प्रांगण में 16 से 21 दिसंबर तक एक भव्य आध्यात्मिक अनुष्ठान आयोजित किया। इस दौरान 5 करोड़ श्री विष्णु सहस्त्र नामावली का पाठ एक इतिहास रच दिया. 5 दिनों तक लगातार 24 घंटे पारायण कर 5 करोड़ के लक्ष्य को पार करते हुए 5 करोड़ 36 लाख कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने का गौरव हासिल किया।
इस भव्य आयोजन में आंध्रा एसोसिएशन के अलावा महाराष्ट्र मंडल, अयप्पा मंदिर समिति, सर्व ब्राह्मण समिति,तिलक भारती स्कूल, श्री बालाजी विद्या मंदिर के विद्याथी, टाटीबंध राम मंदिर, भिलाई बालाजी मंदिर, बिलासपुर राम मंदिर में भी पारायण कर 5 करोड़ के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना सहयोग दिया। इन दिनों में कवासी लखमा, महत श्याम सुंदर, राजेश मूणत, डीएम अवस्थी, गिरीश दुबे समेत अन्य ने भी उपस्थित होकर भगवान श्री बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस रिकॉर्ड पर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के चीफ ने संस्था के अध्यक्ष जी स्वामी को सर्टिफिकेट प्रदान किया।


