रायपुर

कुशालपुर में 70 फीसदी दुकानदार बिना लाइसेंस के कारोबार कर रहे
22-Dec-2022 6:36 PM
कुशालपुर में 70 फीसदी दुकानदार बिना लाइसेंस के कारोबार कर रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 दिसंबर। वामनराव लाखे वार्ड क्रमांक 66 के कुशालपुर में 70 फीसदी दुकानदार बिना गुमास्ता लाइसेंस के कारोबार कर रहे हैं। ये कितने व्यापारी हैं इसकी जानकारी निगम के पास नहीं है, और निगम का राजस्व विभाग बिना जानकारी के ही राजस्व वसूली कर रहा है। वृंदावन नगर कुशालपुर निवासी विजय सोना ने दुकानदारों की जानकारी जोन 5 के अधिकारियों से मांगी थी। उनके आरटीआई आवेदन के जवाब में अधिकारियों ने ऐसी जानकारी नहीं होने की बात कही। जोन के राजस्व अधिकारी का कहना है कि च्वाइस सेंटर से जानकारी ले सकते हैं क्योंकि सभी जानकारी ऑनलाइन हो गई है, और हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। विजय सोना का कहना है कि जोन के अधिकारी उस मामले को नजर अंदाज कर रहे हैं। इस वजह से निगम को कम टैक्स मिल रहा है।


अन्य पोस्ट