रायपुर

एक ही जमीन को दो बार बेचा, पीड़ित ने पुलिस में की शिकायत
22-Dec-2022 4:19 PM
एक ही जमीन को दो बार बेचा, पीड़ित ने पुलिस में की शिकायत

धमकाने का भी आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 दिसंबर ।
बोरियाकला में एक ही जमीन को दो बार बेचने का मामला प्रकाश में आया है। इस पूरे मामले में पीड़ित कारोबारी ने पुलिस में शिकायत की है।
दुर्ग के कारोबारी कुंदन राम नत्थानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्होंने बोरियाकला शंकराचार्य मंदिर के पीछे 5 हजार वर्गफीट जमीन वर्ष-2009 में चार लाख रुपये में खरीदी थी। यह जमीन उन्होंने राकेश लखवानी से ली थी। वहां पर अपना पोल भी लगाया था। वो जमीन भी देखने जाते थे, लेकिन 1 जनवरी 2022 को जब जमीन को देखने गया तो वहां पर कोई और व्यक्ति के द्वारा जमीन की खुदाई कर निर्माण कार्य कर रहा था।

पूछताछ करने पर पता चला कि उस जमीन को राकेश लखवानी ने विशाल अग्रवाल को बेच दिया हैं। जब इस संबंध मैंने राकेश लखवानी से फोन पर बात किया तो उसने मेरे को 5000 वर्गफीट जमीन बेचने से इंकार कर दिया। जब उनसे रायपुर आकर मुलाकात किया तो उसने कहा कि उक्त जमीन को 10 साल पहले हिमांशु मेघानी से खरीदा, तब मैंने उन्हें जमीन का रजिस्ट्री का कागजात दिखाया तो उसे भी वह मानने से मना कर दिया।

कुंदन राम नत्थानी ने बताया कि इसके बाद दो बार मुजगहन थाने और एडिशनल एसपी से शिकायत भी किया, लेकिन वहां भी कुछ नहीं हुआ, इसके बाद हम लोग एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात किया, इसके बाद उन्होंने मुजगहन टीआई विजय ठाकुर को राकेश लखवानी, हिमांशु मेघानी और विशाल अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। एफआईआर दर्ज कराने के लिए जैसे ही मैं मुजगहन थाने पहुंचा तो राकेश लखवानी समाज के वरिष्ठजनों को लेकर वहां पहुंच गए और उनकी समझाईश के बाद मैंने एफआईआर दर्ज नहीं करवाया। बाद में जमीन देने से फिर मुकर गया।

नत्थानी ने बताया कि एक बार फिर वो मुजगहन थाने गए, तो टीआई ने एडिशनल एसपी से मिलने कहा और एडिशनल एसपी ने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से मिलने की सलाह दी। जब हम लोगों ने एसएसपी से मुलाकात की तो उन्होंने राकेश लखवानी और हिंमाशु मेघानी के नाम से एफआईआर दर्ज करने को कहा। लेकिन मुजगहन टीआई ने सिर्फ हिमांशु मेघानी के ऊपर ही एफआईआर दर्ज करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि इस मामले में राकेश लखवानी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हो और मुझे मेरी जमीन मिल जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि वो राकेश लखवानी के भय से अपनी जमीन भी नहीं देख पा रहे हैं।

 


अन्य पोस्ट