रायपुर
भिलाई और बिलासपुर ने जीता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 दिसंबर । शहर के नेताजी स्टेडियम में राज्य स्तरीय मेयर एवम आयुक्त के टीमों के बीच नगर निगम मेयर कप क्रिकेट में आज दो फाइनल मुकाबले खेले गए। नगर निगम रायपुर के खेल एवम युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल तथा कार्यपालन अभियंता एवम समिति के प्रभारी अधिकारी हरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि पहला मैच आयुक्त इलेवन के बिलासपुर एवम भिलाई की टीमों के बीच खेला गया।
बिलासपुर ने टॉस हारकर बैटिंग किया। बिलासपुर के ओपनर खिलाड़ी बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। परंतु संजय ने तेजी से रन बनाते हुए 16 गेंदों 2चौका 4 छक्का लगाकर 39 रन तथा संजय यादव ने 18 गेंदों 2चौका 1 छक्का लगाकर 22 रन बनाए।
भिलाई के श्रीजन ने अपने 3 ओवरों में 18/3 तथा स्वरूप ने 21/2 विकेट लिया। बिलासपुर ने निर्धारित 12 ओवर में 109/7 का स्कोर खड़ा किया।
जवाबी पारी खेलते हुए भिलाई दबाव में खेली और लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। केवल स्वरूप ने 21 रन एवम अरविंद शर्मा ही कुछ देर टिक सके और 8 गेंद में 13 रन ही बनाये। जे पी दुबे, विजय पटेल एवम रमन दीप ने 2 - 2 विकेट लिए। पूरी टीम अंतिम गेंद पर आल आउट हो गई। वे 100 रन ही बना सकी। बिलासपुर को 9 रनों से जीत हासिल हुई।
दूसरे फाइनल मेयर इलेवन में टॉस बिलासपुर जीती। फील्डिंग का निर्णय लिया।भिलाई की शुरुवात बेहद खराब रही। केवल 4 के स्कोर पर 2 विकेट गिर गए। लेकिन एक छोर से भूपेंद्र यादव ने धुआधार बल्लेबाजी कर टीम को सम्हाला। अपना अर्ध शतक(52 रन) 20 गेंदो में 6 चौका,4 छक्का लगाकर पूरा किया।
पांचवे विकेट की साझेदारी में भूपेंद्र - उमेश साहू ( 11 गेंद,20 रन,2छक्के ) की जोड़ी ने 64 रन बनाए। भूपेंद्र ने टूर्नामेंट में पहला शतक (100 रन) केवल 35 गेंद में 10 छक्के,8 चौके के साथ बनाया।वे 100 रनों पर रन आउट हुए। पूरी टीम 12 ओवरों में 154 रन जोड़े। भिलाई के लिए कोसले ने 27/3 तथा पुरषोत्तम पटेल ने 27/2 विकेट लिए। जवाब में बिलासपुर टीम दबाव में खेली। पारी के 7 ओवरों की समाप्ति आधी टीम केवल 60 रन ही जोड़ पाई। यतीश ने सबसे अधिक 20 रन बनाएं। बल्लेबाजी में जलवा दिखाने के बाद भूपेंद्र ने गेंदबाजी में भी कहर ढाया। अपने 3 ओवर में 24 /3 विकेट लिए। उमेश साहू ने 28/2 विकेट लिए। उन्हे प्रतियोगिता में सर्वाधिक 9 विकेट लेने का श्रेय मिला। पूरी टीम 12 ओवरों में 104/8 रन ही बना सकी। भिलाई 56 रन से विजयी। मेन ऑफ द मैच भूपेंद्र यादव।


