रायपुर

अवैध रेत खनन, परिवहन पर होगी एफआईआर
22-Dec-2022 2:57 PM
अवैध रेत खनन, परिवहन पर होगी एफआईआर

रायपुर, 22 दिसंबर। जिले में अवैध रूप से रेत, मुरूम, गिट्टी के खनन और परिवहन पर जिला प्रशासन ने अब सख्त कार्रवाई करने का मन बना लिया है। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में अवैध रूप से संचालित किसी भी खदान से रेत, गिट्टी, मुरूम खोदने और उनके अवैध परिवहन पर संचालको के विरूद्ध पुलिस थानों में प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने बन्द हो चुकी खदानों से अवैध रूप से उत्खनन या बिना निविदा के बिना लीज स्वीकृत हुए चलने वाली खदानों से खनन करने पर भी संचालको के विरूद्ध एफआईआर के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट