रायपुर

धार गिरोह के सदस्यों से चोरी के जेवरातों का खरीददार अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार
21-Dec-2022 7:19 PM
धार गिरोह के सदस्यों से चोरी के जेवरातों का खरीददार अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 दिसंबर।
राजधानी के पॉश कालोनी और मंदिर में चार महिने पहले हुए चोरी में मामले में धार के नकाबपोश गिरोह के एक और साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी एमपी इंदौर में ज्वेलरी दुकान का संचालक है। गिरोह के अन्य साथियों के द्वारा चोरी कर लाये गए माल को खपाता था। आरोपी इंदौर से गिरफ्तार। 

पुलिस के मुताबिक अभिनन्दन सिन्हा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत एन.एच. गोयल वर्ल्ड स्कूल, नरदहा रायपुर में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदस्थ है। स्कूल परिसर अंतर्गत ही स्टॉफ के आवासीय परिसर निर्मित हैं। जिसमें स्कूल के शिक्षक अपने परिवार के साथ रहते है। 23 अगस्त को त्यौहार की छुट्टी होने के कारण सभी अपने-अपने घरों में ताला लगाकर बाहर चले गए थे। इसी दौरान 22-23 की रात में कोई अज्ञात चोर ने  स्कूल कम्पाउंड के अंदर घूस कर शिक्षक कालोनी के कपिल ब्लॉक के मकान नं. 2 एवं 4, और द्रोणार्चा ब्लाक के मकान नं. डी 1, डी 2, डी 6 तथा हनुमान मंदिर का ताला तोडक़र अंदर रखा सोने चांदी का जेवर चोरी कर फरार हो गये है। पुलिस ने धारा 457, 380, 411, 34 का अपराध दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की सोने चांदी के जेवरातों को अपने साथी गौरव जैन के पास बेचना बताया। पुलिस ने पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर आरोपी गौरव जैन  आरोपी के कब्जे से चोरी की सोने का 1कंगन, सोने का चैन तथा सोने की अंगूठी कीमती 2लाख 50हजार को जब्त किया गया। वहीं मौके से दो आरेापी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 457, 380, 411, 34  एवं तेलीबांधा में धारा 457 भादवि. का अपराध किया गया।  इससे पूर्व सुरमन मसनिया उर्फ सुमल, विलाम सिंह अलावा एवं नाहर सिंह मावी को गिरफ्तार किया जा चुका है।


पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों द्वारा चोरी का माल को इंदौर (मध्य प्रदेश) निवासी गौरव जैन को बिक्री करना बताया गया।  जिस पर  आलाधिकारियों के निर्देशन में एण्टीक्राईम साईबर की टीम ने पूछताछ कर आरोपी गौरव जैन को इंदौर से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी के सोने एवं चांदी के जेवरातों को क्रय करना बताया। जिस पर आरोपी  धारा 411 तहत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के सोने का 1 कंगन, सोने का चैन और सोने की अंगूठी कीमती 2लाख 50 हजार को  जब्त किया गया। 

 


अन्य पोस्ट