रायपुर

थुहाडबरी मंडई 25 को
21-Dec-2022 5:55 PM
थुहाडबरी मंडई 25 को

अंबागढ़ चौकी, 21 दिसंबर। ग्राम थुहाडबरी की मंडई 25 दिसंबर को आयोजित है। मंडई समिति एवं ग्राम समिति ने मंडई की रात्रि ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए डोंगरगढ भंडारपुर का छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया है। मंडई समिति के प्रमुख ग्राम पटेल ललित यादव, पीलासिंह, विमल यादव, योगेष साहू, देवारसिह साहू ने आयोजन की जानकारी देते ग्रामीणों से कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है।


अन्य पोस्ट