रायपुर

पीडीएस दुकानदार और कर्मी भी धरने पर
21-Dec-2022 4:23 PM
पीडीएस दुकानदार और कर्मी भी धरने पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 दिसंबर ।
छत्तीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालक विक्रेता बुधवार को राजधानी में एक दिन का धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वे सीएम बघेल से अपनी छह सूत्रीय मांग पूरा करने की बात कह रहे हैं।

इनका कहना है कि राशन दुकानों को संचालित करने में उन्हें कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। विक्रेताओं और हित ग्राहियों के बीच सर्वर एवं कांटा कनेक्टीविटी के चलते विवाद कि स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिसके चलते प्रदेश संघ के द्वारा छ: सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित की जा रही है। वे

मानदेय व्यवस्था लागू करे:- जिस प्रकार से शासन द्वारा विक्रेताओं से काम कराया जा रहा है। उसी प्रकार से कर्मचारी मान कर समस्त विक्रेताओं को मानदेय की व्यवस्था कराई जाए जिससे विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके अन्य राज्यों में विक्रेताओं के लिये मानदेय कि व्यवस्था लागू किया गया है। छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेताओं को सम्मानजनक मानदेय (30,000) लागू करने कि व्यवस्था किया जाए या अन्य राज्यों की तरह कमीशन की राशि में वृद्धि करते हुए 300 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की जाए। इसमें सभी जिलों के दुकानदार शामिल हैं। पूर्व में रायपुर, दुर्ग के दुकानदारों ने स्वयं को अलग कर लिया था लेकिन आज वे भी शामिल हो गए।

 


अन्य पोस्ट