रायपुर

सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 8.50 लाख ठगी
20-Dec-2022 6:09 PM
सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 8.50 लाख ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 दिसंबर। राजधानी में सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम एक युवक से लाखों की ठगी हो गई। अरोपी ने अपने झांसे में लेकर 8लाख50 हजार ठगे अपराध दर्ज। आजाद चौक थाना का मामला।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलम काम्पलेक्स अग्रसेन चौक समता कालोनी निवासी भागीरथी गढ़ेवाल ने थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 मई 2019से 15 मई 22 को उसके एक परिचित बालकिशोर  ने सरकारी विभाग ने नौकरी निकलने की बात कही और बताया कि आपके लडक़े का मंत्रालय में नौकरी लग जाएगी। जिसके लिए  8लाख रूपए देने की मांग करने लगा। भागीरथी ने उसकी बातों में आकर बेटे की नौकरी लगाले के लिए अलग-अलग किस्तों में आरोपी को 8लाख रूपए दे दिए जिसके बाद बालकिशोर और पैसों की मांग करने जगा। और फिर अपने झांसे में लेकर 50 हजार रूपए ले लिए । जिसके बाद नौकरी के बारे में पूछने पर टाल मटोल करने लगा। कुछ दिन बाद भी लडक़े की नौकरी नहीं लगने पर आरोपी को फोन लगाने पर उसका मोबाईल बंद आने लगा। जिसपर ठगी होने की शक में भागीरथी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी बालकिशोर पर 420 का अपराध दर्ज कर कर्रवाई की।


अन्य पोस्ट