रायपुर
रायपुर, 20 दिसम्बर 2022। छत्तीसगढ़ में हुए ऐतिहासिक स्वाधीनता आंदोलन कंडेल सत्याग्रह पर छत्तीसगढ़ी फिल्म बनाने की तैयारी हो रही है। इस फिल्म का निर्माण नवारंभ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर योगेश कुमार साहू, रविकांत शास्त्री और निधि वर्मा द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के तीनों निदेशकों ने मंगलवार को रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता की और फिल्म निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
निदेशकों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वर्ष 1920 में कंडेल गांव में अंग्रेजी शासन के द्वारा लगाए गए सिंचाई कर के विरोध में छोटेलाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में सत्याग्रह किया गया था। इस सत्याग्रह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी आए थे। छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी का यह पहला आगमन था। उस समय पंडित सुंदरलाल शर्मा, पंडित नारायण राव मेघावाले, बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के प्रयासों से कंडेल गांव में स्वतंत्रता आंदोलन की अलख जगी थी। इस घटनाक्रम को संकलित कर फिल्म बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही फिल्म के निर्माण से संबंधित पहलुओं की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और आने वाले अप्रैल 2023 में शूटिंग प्रारंभ हो जाएगी।


