रायपुर

राहगीरों से मोबाइल लूटकर भागने वाले दो गिरफ्तार 48 घंटे में पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा
20-Dec-2022 5:02 PM
राहगीरों से मोबाइल लूटकर  भागने वाले दो गिरफ्तार 48 घंटे में पुलिस ने आरोपियों  को धर दबोचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 दिसंबर।
शहर में बाइक से घूम-घूम का मोबाइल लूट  करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाइक सवार लूटेरों पर खमतराई और कबीर नगर थाना में  रिपोर्ट दर्ज। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धिरेनदास ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 17दिसंबर की शाम 6.45 बजे अपने ऑफिस स्वास्तिक टिम्बर रावांभाठा से घर विकासनगर गुढिय़ारी जा रहा था। इसी दौरान रिंग रोड नंबर 02 शराब दुकान के पास वह अपनी मोटर सायकल को खड़ी कर मोबाईल पर बात कर रहा था। इस इस दौरान दो अज्ञात व्यक्ति ने उसके पास आकर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में रखा मोबाईल लूट कर फरार हो गये। इस पर अरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में धारा 392 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 
इधर खमतराई और कबीर नगर इलाके में भी अज्ञात आरोपी के द्वारा मोबाईल चोरी करने का रिपोर्ट दर्ज कराया गया। 
 थाना पुलिस और एंटी साइबर टीम नेआस-पास लोगों से पूछताछ की गई। वहीं पास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। इसी बीच मुखबिर के बताए गए हुलिए और स्थान को चिंहांकित कर कबीर नगर निवासी रोहन टांडी उर्फ भोला को पकड़ा ।  पूछताछ करने पर रोहन टांडी अपने साथी करन ठाकुर के साथ मिलकर लूट/चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी के निशानदेही पर टीम के सदस्यों ने करन ठाकुर को भी पकड़ा है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट/चोरी  3 मोबाईल कीमती  40,000रूपए जब्त किया गया।  आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर उनका जुलूस निकालकर जेल भेजा गया।

 


अन्य पोस्ट