रायपुर
ठगी, आरोपी दम्पत्ति गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 दिसंबर। उरला थना इलाके में 21.40 लाख रूपये ठगी के मामले में फरार दंपत्ति को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। चार वर्ष पहले छबीराम वर्मा निवासी रामेश्वर नगर भनपुरी को आरोपी के.लल्लन कुमार राव और के सुजाता रा द्वारा बीरगांव स्थित मकान को बेचने 21,40,000 रूपऐ में सौदा किया था। रजिस्ट्री कराने के लिए इकरारनामा तैयार कर आठ चेकों में कुल 12,41,000 रूपए एवं 9लाख रूपए नकद कुल 21लाख 40 हजार रूपए दिया गया। पूरा पैसा देने के बाद भी आरोपी पक्ष रजिस्ट्री नहीं कर रहा था। आरोपी अपने घर में ताला लगाकर वहां से भाग निकल गए। और अपना जगह बदल-बदल कर रहना शुरू कर दिया। छबीराम वर्मा ने तंग आरोपी के खिलाफ धोखधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की पतासाजी लग गई। इस बीच आरोपी जगह बदल कर पुलिस से बचने का प्रयास करते रहे। आरोपी को उनके पैतृक निवास विशाखापटनम में तलाश किया लेकिन वहॉं भी नहीं मिले। पुलिस लगातार उनकी पीछा कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की आरोपियों को रेल्वे स्टेशन रायपुर के पास देखा गया। मुखबिर के बताए गए हुलिए और स्थान को चिंहांकित कर फाफाडीह चैक रायपुर के पास पकड़ा गया। आरोपी महिला के द्वारा पूर्व में भी महिला समूह बनाकर लोन दिलवाने के नाम पर महिलाओं को ठगी का आरोपी है।दोनों के.सुजाता,के.लल्लन कुमार राव को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।


