रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 दिसंबर। छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर की बैठक रविवार को हुई, जिसमें राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के लिए रूपरेखा बनी।
बैठक में छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर के पदाधिकारयिों ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 21वां राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 22 जनवरी को होगा। पंजीयन फॉर्म एवं आमंत्रण पॉम्प्लेट जल्द ही निषाद समाज के पूरे परिवारों तक उपलब्ध हो जाएगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने लिंक http://www.cgnishadsamaj.com में भेज सकते हैं।
इस बैठक में प्रांतीय कर्मचारी संगठन उपाध्यक्ष उमाशंकर विनायक, युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष पुनारद राम निषाद, महानगर सचिव मुकेश निषाद, डूम्हा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष धुरंधर विनायक, महानगर कार्यालय सचिव लोकेश निषाद, युवा पत्रकार राजेश कुमार निषाद के साथ ही महानगर महिला सक्रीय कार्यकारिणी सदस्य मीना निषाद, मनीषा निषाद, जयंती निषाद, रूखमणी निषाद आदि उपस्थित रहे।


