रायपुर

बीएसएनएल का 4जी मार्च और 5जी सितंबर से
19-Dec-2022 5:35 PM
बीएसएनएल का 4जी मार्च और 5जी सितंबर से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में बीएसएनएल मार्च से 4 जी और सिंतंबर से 5 जी नेटवर्क की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। 4जी की सेवाएं पहले बस्तर,रायपुर और बिलासपुर में शुरू की जाएंगी। निगम के अधिकारिक सूत्रों का कहलना है कि हाल के दिनों में निगम ने प्रदेश में नेटवर्किंग पर काफी काम किया है।

नतीजन बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सर्विस पर लागों का विश्वास बढ़ा है। साथ ही ब्राउजिंग भी अन्य कुम्पनियों की तुलना में तेज है। अब प्रदेश में बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड कनेक्षन करीब 20 हजार हो गए है। बीते एक वर्ष के दौरान फायबर कनेक्शन बढ़े हैं।सूत्रों ने बताया कि 4जी मकनीक पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। सी-डॉट ने आईआईटी चेन्नई के साथ मिलकर बनाया है। और टीसीएस इसका विस्तार कर रहा है। प्रदेश के नक्सल इलाकों मे भी 4जी नेटवर्क दी जा रही है। हर गांव में अब इंटरनेट उपलब्ध होगा। पिछले दिनों डॉट के सचिव राजारमन ने मुख्यसचिव, चिप्स और बीएसएनएल के अफसरों के साथ इसकी समीक्षा की थी। इस दौरान 500 से अधिक गांवों को इंटरनेट से जोडऩे 662 नये टॉवर लगाने की मंजूरी दी गई। इसके लिए भू अधिग्रहण तेजी से चल रहा है। वन भूमि में आ रहे दिक्कतों को देखते हुए सीएम बघेल से भी एप्रोच किया जा रहा है। सोमवार को होन वाली वन्य जीव बोर्ड की बैठक में भी यह मुद्दा एजेंडे मे शामिल है।


अन्य पोस्ट