रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 दिसंबर। अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद, कान्यकुब्ज सभा एवं शिक्षा मंडल, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच और सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम की आशीर्वाद भवन बैरनबाजार में हुई संयुक्त बैठक में विकलांगों के 14वें राज्य स्तरीय सामूहिक विवाह समारोह के लिए विविध कार्यक्रम और व्यवस्था समितियां बनाकर सेवाभावियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
इस बैठक में पूरे प्रांत से बड़ी संख्या में परिषद समेत अन्य संगठनों के सदस्यों की उपस्थिति उत्साहजनक रही। परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सत्येन्द्र अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए सामूहिक विवाह समारोह की जानकारी देते हुए बताया कि 21 व 22 जनवरी को आशीर्वाद भवन में आयोजित किए जा रहे इस विवाह के लिए अब तक लगभग 25 जोड़ तय हो चुके हैं और 15 जनवरी तक और भी जो?े तय हो जाएंगे। प्रांतीय कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने आह्नान कर कहा कि किसी भी सेवा कार्य में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी, सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा विकलांग जोड़े इस सामूहिक विवाह में सम्मिलित हों।
राष्ट्रीय संयोजक व कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक वीरेन्द्र पांडे ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते कहा कि जिस कार्यक्रम में कार्यकर्ता अपना कार्य पूरे समर्पण से करते हैं उस कार्यक्रम में कभी भी जन और धन की कमी नहीं होती। वहीं प्रांतीय महामंत्री संतोष तिवारी ने कहा कि आप सभी सोशल मीडिया के जरिए और जिस भी क्षेत्र से हों वहां इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करें, निस्संदेह पूर्व की तरह हमारी संस्था सेवा के इस क्षेत्र में सफलता हासिल करेगी। कार्यक्रम के सह प्रभारी राजेश अग्रवाल, घनश्याम पोद्दार ने जोड़े तय होने पर लोगों को आयोजन समिति को शीघ्र सूचित करने की अपील की ताकि उन्हें भी सामूहिक विवाह में शामिल कर आवश्यक तैयारियां की जा सकें। अंत मे सचिव सुरेश मिश्रा, राघवेंद्र मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।


