रायपुर

बाजारी वार्ड में एक करोड़ के सडक़ कार्य
19-Dec-2022 5:26 PM
बाजारी वार्ड में एक करोड़ के सडक़ कार्य

रायपुर, 19 दिसंबर। रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ने नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 1 के तहत नेताजी कन्हैया लाल बाजारी वार्ड क्षेत्र में विभिन्न  स्थानों पर डामरीकरण सहित विविध मदों से नवीन विकास कार्यों का 1 करोड़ रूपये से अधिक की लागत  से  वार्ड नम्बर 15 के पार्षद एवं जोन 1 जोन अध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल, एल्डरमेन श्री रवि राव , जोन 1 जोन कमिश्नर श्री एन. आर. चंद्राकर, कार्यपालन अभियन्ता श्री सुभाष चंद्राकर, वार्ड निवासी गणमान्य जनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों की उपस्थिति के मध्य आमजनों के साथ वार्ड 15 के महेश भवन गुढिय़ारी, मच्छी तालाब गुढिय़ारी के समीप भूमिपूजन किया।

उपाध्याय ने निगम जोन 1 जोन कमिश्नर एवं जोन कार्यपालन अभियन्ता को विभिन्न स्थानों पर स्वीकृति के अनुसार नए विकास कार्य तत्काल प्रारम्भ करवाकर तय समयसीमा के भीतर सतत मॉनिटरिंग करवाकर प्राथमिकता के साथ जनहित में जनसुविधा में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया. रायपुर पश्चिम विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में रायपुर नगर पालिक निगम के माध्यम से निगम के सभी 70 वार्डों में महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे की अगुवाई में दलगत राजनीति की भावना से ऊपर उठकर समान भाव के साथ अत्यंत तेज गति से विकास कार्य करवाये जा रहे हैँ।


अन्य पोस्ट