रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 दिसंबर। विधायक एवम छत्तीसगढ गृनिमं के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने कलेक्टोरेट चौक में जनता को राहत देने एवम धूप बरसात से सिग्नल में खड़े प्रबुद्ध नागरिक को सुविधा मुहैया कराने शेड निर्माण का भूमिपूजन किया। इस पर 15 लाख खर्च होंगे।
इस दौरान महापौर एजाज ढेबर, एल्डरमैन सुनील भुवाल, एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी भी मौजूद रहे।
मौके पर एल्डरमैन सुनील भुवाल, मनोज राठी, संजय सोनी,सेवक महानंद,कमल धृतलहरे, विजयी तिवारी, निखिल, हैदर अली,देवा विनोदिया, मस्तराम महानंद,पीतामंर चौधरी,आशीष गोयल,शेखर सिंह,अजय श्रीवास्तव,निगम के अधिकारीगण विनय मिश्रा इंजीनियर चंद्रवंशी सहित गणमान्य जन उपस्थित थे ।
जुनेजा ने देवेन्द्र नगर में पहला शेड निर्माण कराया था। इसके बाद धीरे धीरे महिला थाना ,भगत सिंह चौक , तेलीबांधा तालाब चौक के समीप शेड बनाए जा चुके हैं।


