रायपुर
ठाकुर प्यारेलाल सिंह की जयन्ती 21 को आमापारा में
19-Dec-2022 3:29 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 19 दिसंबर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी त्याग मूर्ति ठाकुर प्यारेलाल सिंह की जयन्ती 21 दिसम्बर बुधवार को प्रात: 10.30 बजे राजधानी के आमापारा में छत्तीसग? बुनकर सोसायटी स्थित उनकी प्रतिमा स्थल के के समक्ष श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है। निगम के संस्कृति विभाग और जोन क्रमांक 5 के सहयोग से उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। उक्त जानकारी संस्कृति विभाग के प्रभारी अधिकारी एवं ईई हेमंत शर्मा ने देते हुए बताया कि प्रतिमा स्थल पर आवश्यक साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए पुष्प, पुष्पमाला, फूलों की पंखुडिय़ाँ आदि सहित अन्य सामान्य यथोचित व्यवस्था के लिए जोन कमिश्नर श्री राजेश गुप्ता को निर्देशित किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


