रायपुर

जांच समिति की बैठक के दौरान कॉलेज के डीन से गाली गलौज, केस दर्ज
19-Dec-2022 3:23 PM
जांच समिति की बैठक के दौरान कॉलेज के डीन से गाली गलौज, केस दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 दिसंबर।
तेलीबांधा इलाके में महाविद्यालय के डीन से गाली गलौज का मामला सामने आया है। कॉलेज के प्रोफेसर पर डीन से बदसलूकी का आरोप लगा है।
पुरा मामला यह है कि दुग्ध विज्ञान एवं खाद्यय औद्योगिक महाविद्यालय के अधिष्ठाता ने थाना में शिकायम दर्ज कराई कि 8 दिसंबर को कॉलेज में जांच समिति की बैठक के दौरान प्रोफेसर पी चौधरी के द्वारा  किसी बात को लेकर महाविद्यालय के डीन से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। जिसे मना करने पर प्रोफेसर ने डीन अवधेश त्रिपाठी के साथ गाला गलौज भरे शब्दों का प्रयोग किया गया।

जिसका महाविद्यालय के डीन ने रविवार को तेलीबांधा थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस इस मामले को संज्ञान में लेकर कॉलेज प्रबंधन और स्टॉफ से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में थाना पुलिस ने मामले की जांच होने के बाद ही कार्यवाही की बात कही।
 


अन्य पोस्ट