रायपुर

शंकर नगर टंकी की कल सफाई, इसलिए जलापूर्ति नहीं
19-Dec-2022 3:23 PM
शंकर नगर टंकी की कल सफाई, इसलिए जलापूर्ति नहीं

रायपुर, 19 दिसंबर। शंकर नगर ओव्हर हेड टैंक का इनलेट पाईप का डक्ट फुट बेंड में लगातार लीकेज होने के कारण मरम्मत कार्य एवं टंकी की सफाई  करने के कार्य करने हेतु 20 दिसम्बर को  प्रात: कालीन जलप्रदाय करने के पश्चात 20 दिसम्बर को संध्याकालीन एवं 21 दिसम्बरको प्रात:कालीन जलापूर्ति शंकर नगर ओव्हर हेड टैंक से प्रभावित रहेगी. 21 दिसम्बर को संध्या कालीन जलप्रदाय सम्बंधित शंकर नगर ओव्हर हेड टैंक से नियमित रूप से होगा. इसके अतिरिक्त रायपुर शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावर पम्पों से जलप्रदाय यथावत रहेगा। लगभग 50 हजार की आबादी को एक समय का पानी नहीं मिलेगा।
यह जानकारी नगर पालिक निगम रायपुर की जल कार्य समिति के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने दी।
 


अन्य पोस्ट