रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 दिसंबर। राजधानी में गुरूघासी दास की शोभायात्रा के दौरान चाकूबाजी हो गई। धुमाल मे डांस करने की बात को लेकर युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। गोलबाजार थाना का मामला।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गौरव बंदे ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कुकरी तालाबपार शिव मंदिर के पास गुढि़ृयारी मे रहता है। वेेल्डिंग का काम करता है। शुक्रवार के दिन राजधानी में निकलने वाले गुरूघासीदास बाबा गुरू पर्व के शोभा यात्रा में शामिल होकर शास्त्री चौक के पास अस्पताल वाले बाबा दरगाह के पास धुमाल में सुनील कोसले के साथ डॉस कर रहा था। जिसके बाद वे सुनिल कोसले चाय पीने वहीं पास के ठेले में चले गए। इसी दौरान मोबाईल बात कर रहा था। इसी बीच तेलीबांधा निवासी एक लडक़ा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुनील कोसले को तु मुझे नाचने से क्यों मना किया कहकर जान से मारने की नियत से अपने पास रखें चाकू से सुनील कोसले के सीने व पीठ में मार गंभीर चोट पहुंचाकर फरार हो गए। घायल सुनील कोसले को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिस पर धारा 147, 148, 149, 307, 302 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पूछताछ कर आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र कर घटना में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी कर आरोपी साहिल बारले, सचिन टण्डन, सतीश बारले, संजय ढ़ीढ़ी और दो नाबालिग को गिरफ्तार कर किया गया। पुलिस के पूछताछ करने पर हत्या की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। सभी आरोपियों/अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चाकू जप्त कर कार्यवाही की गई।





