रायपुर
रायपुर, 18 दिसंबर। राजेन्द्र नगर इलाके में एक दुकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर दुकान लगे शटर का ताला तोडक़र अंदर रखा सामान चोरी कर ले गया। पुलिस के मुताबिक कुशाभउ ठाकरे परिसर न्यू राजेंद्र नगर निवासी कांशीनाथ ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार की रात में काली मंदिर तिराहे के पास स्थित डिजिटल केयर की दुकान मे चोरी हो गई। काशीनाथ ने बताया कि वह रोज की तरह शाम को दुकान का काम समेट कर शटर में ताला लगाकर घर चला गया। दूसरे दिन जब वपस दुकान में आकर देखा तो शटर का ताला टुटा हुआ था। दुकान के अंदर जाकर देखा तों वहां सारा सामान बिखरा हुआ था। अंदर रखे कम्प्रेस मशीन नहीं मिला। कोई अज्ञात चोर मौका देख दुकान का ताला तोडक़र उसे चूरा ले गया।
पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी पर धारा 457,380 का अपराध दर्ज किया। आसपास के लोगों से पूछताछ कर वहीं लगे सीसीटीवी फूटेज से अज्ञात चोर की तलाश की जा रही है।


