रायपुर

टिकरापारा पुलिस ने पकड़े 20 चाकूबाज, और बदमाश
18-Dec-2022 2:38 PM
टिकरापारा पुलिस ने पकड़े 20 चाकूबाज, और बदमाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,18 दिसंबार।
राजधानी पुलिस अब बढ़ते अपराध की रोकधाम के लिए एक्शन मोड पर नजर आ रही है।यह वीडियो टिकरापारा थाना का है जहां तकरीबन 20 चाकुबाज, गुंडा, बदमाश सहित अड्डेबाजों को पुलिस ने थाना लाकर उठक-बैठक लगवाई और मुर्गा बनाया।

थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर यह अभियान लगातार जारी रखा जाएगा, समय-समय पर सभी निगरानी गुंडा-बदमाशो को थाना हाजिर होने हिदायत दी गयी है। साथ ही इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से आदतन अपराधियो के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है जिनको न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

थाना प्रभारी बेरिया ने बताया कि क्षेत्र में रात्रि गश्त ब?ाने के साथ ही सिविल टीम को मुखबिर सूचना तंत्र मजबूत करने के दिशा-निर्देश दिए गए है जिससे किसी प्रकार की घटना होने पर पुलिस द्ववारा त्योरित कार्यवाही को अंजाम दिया जा सके।
 


अन्य पोस्ट