रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 दिसंबर। राजधानी से लगे भानसोज गांव में एक 8 से 10 साल के बच्चे की लाश मिली है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मनी राम निर्मलकर का बेटे उपेन्द्र निर्मलकर पिछले तीन दिनों से लापता था। इस गुमशुदगी की सूचना गांव के लोगों के वाट्सएप ग्रुप में वायरल था। इसके चलते सभी गांव वाले वाकिफ थे। आज दोपहर जब कुछ लोग नहाने गए, तो बच्चे की लाश तालाब किनारे लद्दी, और बेशरम के पेड़ों के बीच मिली। ग्रामीणों ने तुरंत पिता, और पुलिस को सूचित किया। लाश देखने पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। आरंग पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा होगा।
आरंंग थानेदार कमला पुसाम ने बताया कि आज दोपहर उस रास्ते से गुजरते वक्त ग्रामीणों को बदबू शिकायत हुई। कुछ लोगों ने वहां जाकर देखा तो सड़ी गली हालत में मिली। उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बच्चे के परिजनों तथा पुलिस को दी। पुलिस समाचार तैयार करते वक्त शव को दलदल से निकालकर पंचनामे की तैयारी कर रही है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।


