रायपुर

हरियाणा से शराब लाकर राजधानी में बेचता था, 27 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार
17-Dec-2022 6:13 PM
हरियाणा से शराब लाकर राजधानी में बेचता था, 27 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 दिसंबर। तेलीबांधा इलाके में शराब तस्करी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दूसरे राज्यों की अंग्रेजी शराब को राजधानी के एक मकान में रखता था। फिर खपाने के लिए ग्राहक तलाशता। पंजाब केसरी भवन पास स्थित एक मकान मेें कर रहा था अवैध  अंग्रेजी शराब का भण्डारण। मुखबीर की सूचना पर एण्टी क्राईम सायबर की टीम ने की कार्रवाई। 27 पेटी कुल 3 लाख का अंग्रेजी शराब जब्त किया गया।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि तेलीबांधा के पंजाब केसरी भवन पास स्थित मकान में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखा है। और बिक्री कर रहा है। मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान को चिंन्हाकित कर पुलिस की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दबिश दी  गई। इस दौरान मकान में एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम विनय मुंजर निवासी अमलीडीह न्यू राजेन्द्र नगर का होना बताया। मकान की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब का भण्डारण होना पाया गया।आरोपी से शराब भण्डारण के संबंध में कोई वैध दस्तावेजों नहीं दिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर विनय मुंजर के द्वारा भण्डारण किये गये शराब को हरियाणा राज्य से लाना बताया। अवैध रूप से शराब का भण्डारण कर बिक्री करना स्वीकार किया। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप  हरियाणा से लाया गया, 27 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती  3लाख रूपए को जब्त किया गया। उस पर धारा 34(1)(क), 34(2), 36 आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई।


अन्य पोस्ट