रायपुर
दो रातें गुजर गईं इस अंधेरे शहर में
17-Dec-2022 3:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 दिसंबर। यह राजधानी की लाइफ लाइन कही जाने वाली जीई रोड का दृश्य है। यह सडक़ पीडब्ल्यूडी की है, लेकिन इस पर डेढ़ लक्खा पोल स्मार्ट सिटी लिमिटेड लगाएगा।यानी एक पोल की कीमत डेढ़ लाख रुपए है। इससे पहले इतने अंधेरे में लोग रात में आवाजाही कर रहे हैं। लोगों की आदत हो गई है। दिन दहाड़े शहर की व्यवस्था का जायजा लेने निकलने वाले अफसरों को यह नजर नहीं आएगा।
किसी रात लाइटें जलते ही लोग यह न सोचने लगे कहीं हम किसी विदेशी शहर में नहीं आ गये। अंधेरे की यह दूसरी रात गुजऱ गई। वैसे यह सडक़ चोर, लुटेरे और झपट्टे बाजों के लिए मुफीद होगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


