रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 दिसंबर। राजधानी में शनिवार रात दो स्थानों में चाकूबाजी की घटनाएं हुईं। इसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने आधा दर्जन संदेहियों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक गोलबाजार इलाके में चाकूबाजी में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।गुढियारी निवासी 27 वर्षीय सुनील कोसले की इलाज के दौरान हुई मौत हो गई।समाज के जुलुस में डीजे पर नाचने की बात पर हुए विवाद के दौरान मारा उसे चाकू मारा गया।संदेह के आधार पर तीन युवक गोलबाजार पुलिस की हिरासत में हैं।
दूसरी घटना तेलीबांधा मरीन ड्राइव के पास हुई। देर रात मोमोज सेंटर संचालक से पुराने लेनदेन के विवाद के चलते चाकूबाजी हुई।मोमोज सेंटर संचालक से विवाद के दौरान घायल और आरोपी आपस में ही भिड गए। चाकूबाजी में पुरन जयसिंह को जांघ म चोट आई।तीन आरोपी राजा कलौरे और मनोज देवागंन समेत नानकी पटेल गिरफ्तार किए गए हैं।सभी घायल और आरोपी मरीन ड्राइव स्थित बीएसयूपी कॉलोनी के निवासी हैं।तेलीबांधा पुलिस जांच कर रही है।


