रायपुर

सिंधी कॉन्सिल वरिष्ठ डॉक्टरों का सम्मान किया
16-Dec-2022 6:58 PM
सिंधी कॉन्सिल वरिष्ठ डॉक्टरों का सम्मान किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 दिसंबर। सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने आज सिंधी डॉक्टर फोरम के पूर्व तीन अध्यक्ष का किया सम्मान सिंधी कॉन्सिल के अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया आज तीन डॉक्टर डॉ विजय माखीजा, डॉ भीष्म शदाणी, डॉ एन डी गजवानी को सम्मानित किया गया।

डॉ. भीष्म शदाणी युक्रेन से शिक्षा प्राप्त की और उनके नेतृत्व में एक सौ दस के ऊपर स्वास्थ शिविर लग चुके है। डॉ. विजय माखीजा शिशु रोग विशेषज्ञ है और चालीस साल से अपनी सेवा दे रहे है बहुत से बच्चो का निशुल्क इलाज करते है साथ में बहुत से स्वास्थ शिविर लगा चुके है विजय माखीजा ने एक किताब भी लिखे है जिसका नाम आत्म सृजन है। डॉ एन डी गजवानी भी पूर्व अध्यक्ष सिंधी डॉक्टर फोरम के रह चुके है और लगातार गरीब बस्ती में जाकर अपनी सेवा देते आ रहे है और कार्यक्रम में सिंधी मुकेश पंजवानी,सचिन मेघानी,काजल सचदेव,मनीष तलरेजा उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट