रायपुर
रायपुर, 16 दिसंबर। आज नगर निगम जोन 4 में ब्लाक स्तर पर उभय लिंगी व्यक्ति के (अधिकारों का संरक्षण) कानून 2019 तथा उपनियम 2020 के प्रावधानों के प्रति जागरुकता हेतु कार्यषाला का आयोजन किया गया ।तृतीय लिंग आयोग की सदस्य सुश्री रवीना बरिहा एवं मितवा संकल्प समिति की अध्यक्ष एवं आयोग की सदस्य विद्या राजपूत मौजूद रहीं।
सुश्री बरिहा ने तृतीय लिंग समुदाय की परिभाषा की ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश एवं उमभ लिंगी व्यक्तियों के अधिकारो का संरक्षण अधिनियम 2019 व उपनियम 2020 के प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होने कहा कि देश में छतीसगढ़ एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने तृतीय लिंग समुुदाय के आवासहीन व्यक्तियों को आवास उपलब्ध करवाया । नगर पालिक निगम रायपुर का इसमें प्रमुख योगदान रहा। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में तृतीय लिंग समुदाय के लोगो को कंपनियों में रोजगार मिला और भी बहुत सारी योजनाओ के लाभ मिले।
सुश्री विद्या राजपुत ने तृतीय लिंग समुदाय की सामाजिक स्थिति व मनोवैज्ञानिक समस्याएं व समाधान तथा शासन द्वारा तृतीय लिंग समुदाय हेतु जारी कल्याणकारी दिशा निर्देशों के बारे में अवगत करवाने एवं उनका लाभ देने का अनुरोध किया।


