रायपुर
ग्वाला डेरी के संचालक पर निगम कर्मियों को धमकाने का आरोप
16-Dec-2022 2:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 16 दिसंबर। राजधानी में ग्वाला स्वीट्स के संचालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ग्वाला स्वीट्स के संचालक नगर निगम के कर्मचारियों को धमकी देने का आरोप लगाया गया है। निगम कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बता दें कि बीते दिन निगम की टीम राजधानी स्थित ग्वाला स्वीट्स और एक अन्य दूकान पर कार्रवाई करने पहुंची थी। ग्वाला स्वीट्स के पास ट्रैफिक जाम लगने से आम लोगों को समस्या हो रही थी। जब इस पर कार्रवाई करने के लिए निगम की टीम पहुंची तो ग्वाला स्वीट्स के संचालक ने उनसे गाली-गलौज करते हुए आत्महत्या करने की धमकी दी। इसके बाद भी निगम की टीम अपनी कार्रवाई पूरी करके वहां से चले गई और इसके बाद तेलीबांधा थाना में पहुंच कर ग्वाला स्वीट्स के संचालक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की बात कहते हुए मामला दर्ज करवाया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


