रायपुर
लालपुर शराब भठ्ठी की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 दिसंबर। राजधानी के लालपुर इलाके में शराब लेने आये युवक पर चाकू से जानलेवा हमला हो गया। सीने पर चाकू से मारा मोबाईल,नकदी लेकर आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना कैमरे मे कैद हो गई। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। टिकरापारा थाना का मामला।
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना गुरूवार रात की है। जहां लालपुर के पास स्थित शराब भठ्ठी के काउंटर में खड़े युवक के साथ शराब लेने की बात को लेकर हाथापाई हो गई। संताषी नगर निवासी गिरिश दूबे शराब लेने लालपुर भठ्ठी गया हुआ था। जहां पर शराब लेकर आते समय बदमाश लडक़ो ने उसका रास्ता रोक लिया। और कर जबरन उसकी तलाशी लेने लगे। मना करने पर आरोपी लडक़े गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने गिरीश को जमीन पर गिराकर अपने पास रखे चाकू से सीने पर मारने लगा। अपना बचाव करते गिरीश के सीने और हाथ चोंट लगी।
बदमाशों ने उसके पास रखे मोबाईल और 1500 रूपए नकदी लेकर फरार हो गए। वहीं पास खड़े एक शख्स ने पूरी घटना को अपने मोबाईल पर रिकार्ड कर लिया। मौक पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए हस्पताल भेजा गया। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 307,397,398,34 का अपराध दर्ज किया। घटना के संबंध में पूछताछ कर मोबाईल में रिकार्ड वीडियों के जरिए पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम वासुदेव निषाद,भूपेंद्र निषाद एक अन्य बताया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।


