रायपुर

नि:शुल्क सेना भर्ती प्रतियोगिता 17 को
15-Dec-2022 6:42 PM
नि:शुल्क सेना भर्ती प्रतियोगिता 17 को

रायपुर, 15 दिसंबर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर द्वारा 1971 भारत-पाक युद्ध विजय दिवस के उपलक्ष्य में नि:शुल्क सेना भर्ती प्रतियोगिता नया बस स्टैण्ड के पास खेल मैदान (मिनी स्टेडियम) अभनपुर में  17 दिसंबर  शनिवार को प्रात: 6  बजे से 11 बजे तक किया गया है। उसके बाद वीर शहीदों को श्रद्धांजलि सभा एवं रंगारंग कार्यक्रम  दोपहर 2  बजे से शाम 5  बजे तक च्च्आशुतोष अलका अग्रवाल मंगल भवनज्ज् चंडी मोड अभनपुर में किया गया है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छ.ग. जिला रायपुर के तत्वाधान में उक्त स्थान पर पूर्व सैनिकों द्वारा प्रतिदिन नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया जाता है। यह जानकारी योगेश साहू सचिव अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद् रायपुर के सचिव योगेश साहू ने दी है।


अन्य पोस्ट